

बिलासपुर में अचानक मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ चोर मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर उन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं और चोरी के मोटर साइकिल स्कूटी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं ।जानकारी के बाद पुलिस ने घेराबंटी कर जेम्स अपार्टमेंट में किराए का मकान लेकर रहने वाले संदीप डहरिया को पकड़ा तो उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। इसी तरह अटल आवास सकरी निवासी अरविंद दिवाकर को पकड़ने पर उसके पास से सात स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद हुए। अरविंद ने 6 मोटरसाइकिल को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे स्टेशन के पार्किंग में उन्हें छुपा कर रखा था, जिसे बेचने के लिए वह लगातार ग्राहक ढूंढ रहा था। पुलिस ने आरोपियो के पास से कुल दो स्कूटी और 6 मोटरसाइकिल बरामद की है, जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक है। मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में संदीप डहरिया और अरविंद दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
