नवरात्रि पर रतनपुर महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, लाखों ने किए माता के दर्शन

यूनुस मेमन

रतनपुर। नवरात्रि के पावन पर्व पर शक्ति उपासना के प्रमुख केंद्र सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर रतनपुर में रविवार को श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ पड़ी। छठवें दिन माता महामाया के दर्शन हेतु लाखों भक्त दूर-दराज़ से यहां पहुंचे और परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जो दिनभर बढ़ती चली गईं। स्थिति यह रही कि महामाया चौक से मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रहीं। यहां तक कि वीआईपी गेट पर भी भक्तों की लंबी कतारें दिखाई दीं। मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर उमड़ी भीड़ के चलते घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात रहा। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया। पुलिस और स्वयंसेवक लगातार श्रद्धालुओं को लाइन में बनाए रखने में जुटे रहे, ताकि दर्शन व्यवस्था बाधित न हो।

श्रद्धालु मां महामाया के चरणों में फूल, नारियल, चुनरी और प्रसाद अर्पित करते हुए माता से सुख-समृद्धि, आरोग्य और शांति का आशीर्वाद मांगते नजर आए। कतार में खड़े भक्तों ने भक्ति गीत गाते हुए माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

नवरात्र के चलते अगले दिनों में भी इसी तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने भक्तों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!