

अमलीपाली रायगढ़ निवासी 25 वर्षीय धनुर्जय यादव ने बिलासपुर में रहने वाली युवती के साथ दोस्ती की और फिर उसे शादी का झांसा देकर उसका नियमित दैहिक शोषण करता रहा
लेकिन जैसे ही युवती ने शादी की बात कही वह अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। छले जाने के बाद युवती ने 19 अक्टूबर 2024 को सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन इसके बाद से ही आरोपी युवक रायगढ़ में लगातार ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन पुलिस भी उसे लगातार तलाश कर रही थी। आखिर कार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मूखबीर की सूचना पर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी धनुर्जय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिस पर अपनी ही कथित प्रेमिका के साथ बलात्कार करने का सनसनी खेज आरोप है।
