जनमन आवास में गृह प्रवेश का सिलसिला जारी, पीवीटीजी के दिन बहुरने लगे


बिलासपुर,ग्राम करका के नकताबंधा में 23 बैगा बिरहोर आदिवासियों को पी.एम.जनमन आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। इनमें से 5 आवासो को पूर्ण करा उन्हें गृह प्रवेश कराया गया और 10 आवास भी पूर्णता की ओर है। शेष कार्य प्रगति पर हैं। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, सरपंच श्रीमती रेवती भानु, सीईओ कोटा श्री युवराज सिन्हा, खंड समन्वयक आवास श्रीमती तामेश्वरी सिंह, तकनीकी सहायक श्री यशवंत सिंह साहू, उपभियंता श्री मनीष यादव, सचिव श्रीमती महेश्वरी ध्रुव, ग्राम रोजगार सहायक श्री हामिद खान एवं ग्राम वरिष्ठजन उपस्थित रहे।


ग्राम करका निवासी श्री मेलु राम बैगा, तिलमती बैगा, शिवकुमारी बैगा, श्रीमती हीरा बाई बैगा, श्रीमती रामकली बैगा वनाच्छादित क्षेत्र में निवास करते है। वे जीवन यापन के लिए जंगलो में तेंदुपत्ता संग्रहण, बांस की लकड़ियों से कलात्मक पात्र(टुकनी,झाड़ू ,पर्रा,) इत्यादि बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं। पक्के घर का सपना इस सीमित आय के साथ असंभव था। ग्राम में बांस की लकड़ियों से ढके हुए कच्चे मिटटी के दो कमरों में निवास करना वन परिवेश में अपने आप में बड़ी चुनौती है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से उनके पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। फिलहाल 5 हितग्राहियों का आवास बनकर पूर्णत रहने योग्य है जिसका गृह प्रवेश उन्होंने बड़े जोर शोर से किया तथा उस आयोजन के साक्षी जनपद कोटा के अधिकारी कर्मचारी बने।
वन क्षेत्रो में योजना का सफल क्रियान्वन ही सही मायनो में योजना की सार्थकता का प्रतीक है। शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से इन परिवारों का जीवन संवर रहा है। उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। पीएम जनमन योजना वास्तव में वन रक्षको को सहेजने संरक्षित करने की एक बेजोड़ योजना है। निश्चित ही शासन की यह सार्थक पहल सुदूर वनांचलों में निवासरत हमारी विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो के जीवन शैली में सुधारकर उनके सामाजिक और आर्थिक जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।

More From Author

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का कर्मचारी संगठनों ने किया अभिनंदन

अमृत सरोवर चौहा के ग्रामीणों के जीवन की बदली दशा और दिशा,किसानों को सिंचाई एवं अन्य कार्यो में हुई सहूलियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।