
आकाश दत्त मिश्रा


होली पर्व में रहेगी पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
20 पेट्रोलिंग वाहन एवम् शहरी/ बड़े ग्रामों में फिक्स पिकेट से की जाएगी चौकसी

पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल के द्वारा होली त्यौहार शांति व साहोर्द्र पूर्ण वातावरण में मना सके इस हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई । मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों को
होली के त्योहार को देखते हुए थानों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग कर सड़को पर उत्पात मचाने वालों पर कठोरतम कार्यवाही करने और उनकी गाडियां जप्त करने का निर्देश दिये।

मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में थाना गौरेला, पेंड्रा, मरवाही की टीम गठित कर अपने अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों/ग्रामीणों को समझाइश देने के निर्देश दिए । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गौरेला द्वारा थाना गौरेला के क्षेत्र गोरखपुर, कनहरी, तेंदुमुडा, धनौली, करंगरा, झगराखांड, कोरजा, अंधियारखोह, मेंडूका, लालपुर, गिरवर, बंधामुडा, सधवानी, रानीझांप, खोड़री, केवची, एवं थाना प्रभारी पेंड्रा द्वारा थाना पेंड्रा क्षेत्रांतर्गत गांव कुदरी, पतगवां, बचरवार, बसंतपुर, आमाडांड, कोड़गार, झाबर, पेण्ड्रा, तथा थाना प्रभारी मरवाही द्वारा थाना मरवाही क्षेत्रांतर्गत गांव सेमर दर्री, दानीकुंडी, बारगांव, करगीकला, अमेरा टिकरा, सिवनी, चगेरी, परासी, बरौर, लोहारी, मरवाही एवं अन्य गांव भ्रमण कर नागरिकों/ग्रामीणों को शांति व साहोर्द्र पूर्ण वातावरण में होली त्यौहार मनाने समझाइश दी गई। माइक के माध्यम से मुनादी कर सभी ग्राम वासियों को सुरक्षित तरीके से होली मनाने की भी समझाइश दी गई, साथ ही तीन सवारी वाहन ना चलाने, नशे से दूर रहने और नशा करके वाहन न चलाने , हेलमेट का प्रयोग करने की समझाइश दी गई।
थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों वह नगरी क्षेत्रों में भी प्रतिदिन पुलिस बल द्वारा विजिबल पुलिसिंग के तहत पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है।

यातायात प्रभारी के द्वारा जिले में अलग- अलग जगह में वाहन चालकों पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग कर शराब पीकर चला रहे वाहनों पर कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही राहगीरों को हेलमेट लगाकर व तीन सवारी न चलने हेतु समझाइश दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों गुंडे बदमाश तत्वों के विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी थानों में कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन शांतिपूर्वक त्योहार मना सकें।
इस अभियान में एसपी योगेश पटेल के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी अर्चना झा, एसडीओपी अशोक वाडेगावकर, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल, थाना प्रभारी युवराज तिवारी , प्रवीण द्विवेदी, धर्म तिवारी, योगेश अग्रवाल आदि जुटे हुए हैं।
