पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर सरवन देवरी में संपन्न


संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी यशपाल सिंह ध्रुव के निर्देशन में पांच दिवसीय योग शिविर गोद ग्रहीता ग्राम सरवन देवरी में डॉ रश्मि जितपुरे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लखराम द्वारा संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग शिविरों का आयोजन कर रहा है जिसका उद्देश्य व्यक्ति को शारीरिक ही नहीं मानसिक और आध्यात्मिक दृष्टि से स्वस्थ रखना है।

इस शिविर में योग प्रशिक्षक रामेश्वर बरगाह द्वारा सूर्य नमस्कार, प्राणायाम ,विभिन्न प्रकार के आसन आदि का अभ्यास कराया गया ।योग से संबंधित ड्राइंग चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।ग्रामीण वृद्ध जनो ने भी योग प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। योग शिविर 27जनवरी से प्रारंभ होकर 31जनवरी की संपन्न हुआ। समापन दिवस में सर्व प्रथम धन्वंतरी पूजन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।समाज सेविका श्रीमती विद्या गोवर्धन जी द्वारा ग्रामीणों को योग का महत्व बताते हुए सड़क सुरक्षा के बारे में बताते हुए नशा मुक्ति पर एक मोनोपोली प्रस्तुत किया गया उन्होंने कहा योग का अर्थ होता है जोड़ना और इसे हमें अपने दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए ।

शिविर में प्रतिदिन आयुर्वेद काढ़े और अंकुरित अनाज का वितरण किया गया इस शिविर को सफल बनाने में औषधालय कर्मचारी फार्मासिस्ट खिलेश्वर प्रसाद ,हेलन बाई और अनिल केवट का सहयोग रहा इस शिविर में कुल 700 ग्राहियों ने भाग लिया इसमें प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कृत गेमिंग विजेता- (1) श्रेया कश्यप (2)राशि लश्कर (3)स्मृति कश्यप(4) सीताराम कश्यप
ड्राइंग विजेता – प्रथम – सविता कश्यप , द्वितीय – महेश , तृतीय- स्मृति कश्यप रहे । मंच संचालन रामेश्वर बरगाह द्वारा किया गया l

More From Author

बिलासपुर नगर निगम चुनाव में मेयर के लिए 8 और पार्षद के लिए 230 प्रत्याशी मैदान में, 5 लाख 6 हजार से अधिक मतदाता करेंगे इनके भाग्य का फैसला

विष्णु कांति महाविद्यालय छीतापार में प्राचार्य डॉ अलका यादव को जनजाति लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृत परिषद भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मानित किया गया उन्होंने छत्तीसगढ़ के यदुवंशियो के लुप्त होते वाद्य यंत्र पर विषय पर रिसर्च पेपर पढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।