


गुरु घासीदास जयंती पर शराब दुकान बंद थे। ड्राई डे पर अधिक मुनाफे के इरादे से अवैध तरीके से शराब बेचने वाले को सिविल लाइन पुलिस ने 11 बोतल अंग्रेजी शराब और पांच बियर के साथ गिरफ्तार किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इमली पारा रोड बजरंगबली मंदिर के पास एक व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटी में शराब रखकर तस्करी कर रहा है।
सूचना पा कर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां उनके हाथ बंगाली पारा गली नंबर 4 सरकंडा निवासी आयुष शर्मा लगा। आयुष अपने ओला स्कूटी क्रमांक सीजी 10 बी के 6570 में मौजूद था। उसके पास एक पीले रंग का थैला भी था, जिसे चेक करने पर उसमें 5 बटवाईजर बियर मिले, जिनकी कुल कीमत 1150 रुपए है ।वही दो बोतल 8:00 पीएम, चार बोतल अरिस्ट्रोकेट, दो बोतल आरसी, 3 बोतल सिग्नेचर कल 11 बोतल अंग्रेजी शराब मिली जिसकी कुल कीमत 10,810 रुपए है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी के सवा लाख रुपये कीमती ओला स्कूटी को भी जप्त कर लिया है।