भरे बाजार तलवार लहरा कर लोगों को डराने वाला बदमाश पकड़ाया, तो वही महिला थाना ने बहु को प्रताड़ित करने वाले पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला किया दर्ज

शनिवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोई युवक भीड़भाड़ वाले बिलासा चौक के पास तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है ।तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो तलवार के साथ सरकंडा अटल आवास निवासी 19 वर्षीय विजय राजपूत उर्फ छोटू हाथ लगा, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर तलवार जप्त कर लिया गया ।

इधर विवाहिता के साथ लगातार मारपीट और उसे प्रताड़ित किए जाने के मामले में पति, सास, ससुर के खिलाफ 498 का एफआईआर दर्ज किया गया है। धनेश्वरी सोनवानी का विवाह 3 अगस्त 2018 में ग्राम देहानपारा छोटी कोनी में रहने वाले जैन सोनवानी के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था । शादी के 2 साल तो ठीक-ठाक रहे, लेकिन उसके बाद सास ससुर ने दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद साल 2021 में महिला का पति जैन सोनवानी किसी और महिला को लेकर घर आ गया और बताया कि यह उसकी पत्नी है। इसके बाद तो धनेश्वरी के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो गया । पति मारपीट कर जमीन बेचकर पैसे लाने को कहता । ऐसा न करने पर उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस में शिकायत के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। 6 महीने सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन फिर एक बार जैन सोनवानी ने धनेश्वरी को घर से निकाल दिया। पति और ससुराल पक्ष के द्वारा लगातार प्रताड़ित होने के बाद धनेश्वरी ने महिला थाना बिलासपुर में इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी पति जैन सोनवानी, सास शांति सोनवानी और ससुर जगत सोनवानी के खिलाफ धारा 294, 506 498 ए का मामला दर्ज किया है । महिला का पति पेशे से ड्राइवर है जबकि ससुर बर्तन दुकान में काम करता है । वहीं सास रोजी मजदूरी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!