ड्राई डे पर अधिक कीमत पर शराब बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में आरोपियों को किया गिरफ्तार

26 जनवरी गणतंत्र दिवस ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब की बिक्री को लेकर पुलिस पहले से सतर्क थी। इस दिन अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही हुई। एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय को सूचना मिली कि दो व्यक्ति नीले रंग की स्कूटी में शराब लेकर जा रहे हैं ।पुलिस ने छापा मार कर अजय भारद्वाज और राजेश मनहर को पकड़ा, जिनके स्कूटी की डिक्की में 80 पाव देसी प्लेन शराब पाया गया। कुल 14.400 लीटर इस शराब की कीमत 7200 थी। ड्राई डे पर इसे खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने शराब और स्कूटी जप्त करते हुए दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सरकंडा पुलिस ने भी ड्राई डे पर शराब बेचने के आरोप में चांटीडीह किसान पारा निवासी चंदन धुरी और चिंग राजपारा निवासी रामायण कोसले के खिलाफ कार्रवाई की है । सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह और चिंगराजपारा में ड्राई डे पर अधिक कीमत पर शराब बेचने के लिए अवैध रूप से शराब भंडारण की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की । पुलिस को चंदन धुरी के पास से 29 पाव देसी शराब और 16 पाव गोवा शराब प्राप्त हुआ।


वहीं चिंगराजपारा में रामनारायण कोसले के पास से 70 पाव देसी शराब मिला। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। कुल 115 पाव देसी शराब की कीमत 11, 000 रुपए से अधिक बताई जा रही है।

तखतपुर पुलिस ने भी तीन आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मामलों में कुल 14.19 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 6420 रुपए है। आरोपियों के पास से ₹400 भी मिले हैं । पुलिस ने इस मामले में जोरापारा मोछ तखतपुर निवासी लालू उर्फ रामविलास सिंगरौल, जूना पारा निवासी संजय भारद्वाज और तेंदुआ मूर्ति पारा निवासी राम राजकुमार बंजारे के पास से यह शराब बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलसरी दारू भट्टी रोड के पास सोनबंधा रोडमटसगरा और अमने रोड के पास कुछ व्यक्ति अवैध शराब बेच रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो लालू उर्फ रामबिलास सिंगरौल के पास से 15 नग देसी प्लेन शराब और तीन किंगफिशर बियर प्राप्त हुई। आरोपी संजय भारद्वाज के कब्जे से 1.80 लीटर प्लेन शराब और ₹200 मिले। राजकुमार बंजारे के पास से दशमलव 1.260 लीटर प्लेन शराब और ₹200 मिले। इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!