

ऐसा एक दिन नहीं जाता, जब बिलासपुर जिले में नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने नहीं आता हो। इस बार नया मामला सरकंडा थाना क्षेत्र से आया है। अशोक नगर, मुरूम खदान सरकंडा में रहने वाली नाबालिग किशोरी 17 सितंबर 2024 की रात घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों को शक हुआ कि वह किसी के साथ भाग गई है, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। इधर युवती के साथ ही पड़ोस में रहने वाला युवक भी गायब था। पुलिस मामला दर्ज कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग की तलाश कर रही थी।
इधर घटना के करीब चार माह बाद 25 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि वही लापता नाबालिग रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रही है। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को अपने साथ लेकर थाने आई, जहां पूछताछ में पता चला कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले 21 वर्षीय पीतांबर उर्फ नानू के साथ उसका प्रेम संबंध बन गया था और दोनों ही विवाह करने के इरादे से घर से भाग गए थे। नानू उसे अपने साथ शादी करने का प्रालिभन लेकर इधर-उधर घूमाता रहा और लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा। इस जानकारी के बाद पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत पीतांबर उर्फ नानू को गिरफ्तार कर लिया।
