
बिलासपुर, 23 जनवरी 2025:
थाना बिल्हा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में हुआ, जिसमें नोवा आयरल स्टील प्लांट के जीएम श्री अमित कुमार, डीजीएम श्री कमल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. टंडन और थाना प्रभारी बिल्हा सहित स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने के प्रति जागरूक किया। 300 से अधिक लोगों को निशुल्क हेल्मेट वितरित कर उनके बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस जागरूकता अभियान को लेकर समुदाय में उत्साह देखने को मिला। पुलिस ने इस कार्यक्रम को सुरक्षा के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।