यूनुस मेमन

सीपत थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वाले 4 ट्रैक्टरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें जब्त किया है। यह कार्रवाई 23 जनवरी 2025 को की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ ट्रैक्टर अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सीपत थाना पुलिस ने ग्राम मोहतरा मेन रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जिनमें रेत भरा हुआ था। जिन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, उनकी जानकारी इस प्रकार है:
- सोनालिक ट्रैक्टर (क्र.सं. सीजी 10 एएक्स 7104) मय ट्राली
- ट्रैक्टर (क्र.सं. सीजी 10 डीएन 3504) मय ट्राली
- ट्रैक्टर (क्र.सं. सीजी 10 एजेड 5150) मय ट्राली
- ट्रैक्टर (क्र.सं. सीजी 10 एडब्लू 5766) मय ट्राली
इन ट्रैक्टरों के चालकों से रेत परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद इन ट्रैक्टरों को थाना सीपत लाकर धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया।
इस कार्यवाही में सीपत पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही