मल्हार चौकी पुलिस ने की 7 वारंटियो की तामीली, पचपेड़ी पुलिस ने फरसा के साथ बदमाश को पकड़ा

यूनुस मेमन

चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में मस्तूरी थाना क्षेत्र के चौकी मल्हार में सात वारंटी को तमिल किया गया, इसमें से राम प्यारे , करण धीवर, कमलेश जांगड़े, विशाल सूर्यवंशी और किशोर की गिरफ्तारी की गई है तो वहीं हरत कुमार डेहरिया और देवानंद टण्डन की मौत हो जाने पर पुलिस ने उनका मृत्यु प्रमाण पत्र कोर्ट में पेश किया।

फरसा लहराता बदमाश पकड़ा गया

पचपेड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि भुरकुंडा तालाब के पास कोई व्यक्ति फरसा ले कर लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसने घेराबंदी कर भुरकुंडा पचपेड़ी निवासी 45 वर्षीय सोन साय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से फरसा बरामद किया है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!