


तोरवा गुरुनानक चौक स्थित सांई भूमि आवासीय कल्याण समिति द्वारा परिसर में गणतंत्र दिवस मनाते हुए ध्वजारोहण किया गया। यहां अभिनव पहल करते हुए सफाई मित्रों द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। सफाई मित्र गौतम और मनीष ने सांई भूमि कार्यकारिणी की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर सांई भूमि में रहने वाले नागरिकों और बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर ध्वज को सलामी दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांई भूमि आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष नागभूषण राव, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, सचिव नवल वर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीनिवासन, संगठन सचिव संजय तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य शिरीष चक्रवर्ती, मुकेश मौर्य के अलावा परिसर में रहने वाले महिला बुजुर्ग बच्चे सभी शामिल हुए। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अंत में सचिव नवल वर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

