

सीपत थाना क्षेत्र में नमन वर्मा ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट और तोड़फोड़ की थी। इन लोगों ने बड़ी संख्या में घर में घुसकर लाठी, डंडा, ईंट पत्थर से घर के सदस्यों को पीटा। घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे स्कूटी, मोटर पंप, बिजली मीटर को भी तोड़फोड़ दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को सीपत पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस घटना का मुख्य आरोपी नमन वर्मा और उसका साथी दीपक वर्मा घटना के बाद से फरार थे, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अब नमन वर्मा और दीपक वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपियों के पक्ष में पिछले दिनों कुछ महिलाएं कलेक्टर और एसपी के पास भी पहुंची थी जिन्होंने एक तरफा कार्रवाई होने का आरोप लगाया था।
