बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलते दो सटोरिए गिरफ्तार

बिलासपुर, छ.ग. — सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलते दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी और मोबाइल बरामद किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जुआ-सट्टा पर लगाम लगाने के अभियान के तहत की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इदगाह चौक और मध्यनगरी चौक के पास दो युवक मोबाइल के जरिए आईपीएल क्रिकेट मैच (सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स) पर हार-जीत और रन बनाने को लेकर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों स्थानों पर दबिश दी और दो सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. कमल लखवानी, पिता – रमेश लखवानी, उम्र – 24 वर्ष, निवासी – रामावेली के पास, चकरभाठा
  2. जय नागवानी, पिता – अशोक नागवानी, उम्र – 25 वर्ष, निवासी – चकरभाठा

जप्त सामग्री:

  • 02 नग मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹9000)
  • ऑनलाइन सट्टा संबंधित स्क्रीनशॉट्स और दस्तावेज
  • नगदी राशि ₹1500

दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत केस क्रमांक 365/2025 और 366/2025 दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आम जनता से अपील है कि किसी भी तरह के जुआ-सट्टा की सूचना पुलिस को तत्काल दें।


More From Author

इंदु चैक पर तलवार लहराने वाला सिरफिरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार-2025 का होगा आयोजन, सुशासन तिहार-2025: पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।