



छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा स्थित बंगाली भवन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई. स्वामी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर संरक्षक आर एन नाथ, संरक्षक ए के गांगुली, प्रदेश महासचिव पार्थ चक्रवर्ती प्रदेश सचिव रंजीत बोस , बिलासपुर अध्यक्ष डॉक्टर अनूप विश्वास महासचिव एमसी डे बिलासपुर अध्यक्ष महिला पूर्ति धर महासचिव कल्पना डे प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धर ए के शर्मा, गंगाधर डे, विजय कुमार दास, अचिंत कुमार बोस, देवाशीष सरकार, मदन पात्र, बी के घोष, आनंद बोस, प्रणति बारिक, अरुंधति मुखर्जी, सोमा हालदार, भाग्यलक्ष्मी, चुमकी चटर्जी, वीथिका मंडल, अभिजीत विश्वास, मानसी शाह, श्रीनिवास राव, प्रेम प्रकाश सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
