
यूनुस मेमन

उड़ीसा से गांजा लाकर अपने लोगों की मदद से क्षेत्र में खपाने वाले फरार गांजा तस्कर को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस पहले ही उसके साथी को पड़कर उसके पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद कर चुकी है ।
पुलिस को 13 दिसंबर को मूखबीर से सूचना मिली थी कि अटल आवास में एक व्यक्ति स्कूटी की डिक्की में गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसने स्कूटी क्रमांक सीजी 10 बीपी 8174 में बैठे निखिल महरोलिया को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा मिला। इसकी कीमत 16,000 रुपए है । पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके पास मौजूद स्कूटी को भी जप्त कर लिया है। निखिल ने बताया कि उसे यह गांजा नवागांव निवासी अनिल कुमार सूर्यवंशी ने दिया था। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अब इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अनिल सूर्यवंशी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया है, जिसने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर उसे बेचने के लिए निखिल महरोलिया को देता था। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया है।
