
यूनुस मेमन

शिव टॉकीज चौक निवासी 16 वर्षीय अभिषेक और आदित्य श्रीवास जुड़वा भाई है। वे आत्मानंद स्कूल चिंगराजपारा पढ़ते थे, जिनका नाबालिग और रोहन साहू से किसी बात को लेकर पुराना विवाद था। शुक्रवार सुबह नाबालिग बदमाश और रोहन ने जुड़वा भाइयों को घर पर बुलाया और उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके गर्दन और पीठ में गंभीर चोटे आई । दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर छात्र आदतन बदमाश है और पहले भी कई बार वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिससे स्कूल प्रशासन भी परेशान है।
सरकंडा क्षेत्र में एक ही दिन में तीन चाकू बाजी की घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट हुई और मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश कर उन्हें राजकिशोर नगर में पकड़ा। चिंग राजपारा प्रभात चौक निवासी रोहन उर्फ पिंटू साहू को पकड़ने के बाद पता चला कि उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर इस चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने धारा 109 बीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
