बस्तर फाइटर कांकेर व अन्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख की ठगी कर जाली नियुक्ति प्रमाण पत्र देने वाले आरोपी गिरफ्तार

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू –9.11.22

पखांजुर–
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेन्द्र पटेल एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा परलकोट क्षैत्र के बेरोजगार युवकों से बस्तर फाइटर व अन्य नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी कर जाली नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने वाले भिलाई निवासी हसन खान को गिरफ्तार करने में पखांजूर पुलिस को महावपूर्ण सफ़लता मिली है l
मामले विवरण इस प्रकार है कि थाना पखांजूर में प्रार्थी कमलेश पाल निवासी पीवी 27 ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे बताया था कि प्रार्थी व उनके अन्य दो दोस्तो द्वारा बस्तर फाइटर कांकेर में भर्ती परीक्षा उपरांत तीनो दोस्तो का वेटिंग लिस्ट में नाम आने पर इनका संपर्क विश्वजीत देवनाथ निवासी पीवी 40 से हुई जो बातो बातों में बताया कि एक युवक जिसका नाम हसन खान उर्फ हुसैन रिजवी जो कि भिलाई -3 चरोदा का रहने वाला है उसका फेसबुक आईडी देखने पर वह नेताओं का खास होना पता चला है तथा अपने को मंत्रालय तक पहुंच बताता है जिससे संपर्क कर विश्वजीत अपने भतीजा और भांजी को फूड इंस्पेक्टर तथा वर्ग 3 क्लर्क में नौकरी लगाने के लिए लगभग ₹4,00000(चार लाख) दिया है तथा कुछ दिन में ही मंत्रालय वगैरह में नौकरी लगाने का प्रमाण पत्र आदेश देने का वादा किया है कि विश्वजीत के बताए अनुसार प्रार्थी कमलेश पाल भी अपने दोस्तों के साथ भिलाई जाकर आरोपी हुसैन रिजवी से संपर्क किया और उनके ठाट भाट को देखकर यह लोग उनके झांसा में आकर संपूर्ण दस्तावेज उसको सौंप दिए तब आरोपी हुसैन रिज़वी खान दिनांक 14 सितंबर 2022 को पखांजूर आया और झांसा देते हुए प्रार्थी व उनके दोस्तों से ₹5,00000(पांच लाख) नगद ले लिए तथा बाद में फोन पे के माध्यम से भी ₹1,00000(एक लाख)डालने को मजबूर किया तत्पश्चात दिनांक 25/09/2022 को आरोपी द्वारा प्रार्थी के व्हाट्सएप में नियुक्ति प्रमाण पत्र व आदेश की कॉपी भेज कर शीघ्र ही ज्वाइन करने मैसेज करने पर प्रार्थी लोगों को लगा कि यह हस्ताक्षर तो रायपुर के पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों का है इसमें कांकेर पुलिस अधीक्षक का हस्ताक्षर नहीं है तब इन लोगों को ठगे जानें का अंदेशा हुआ तब विश्वजीत से भी संपर्क साधने पर उनके द्वारा भी अपने भांजे को वर्ग 3 क्लर्क में लगाने हेतु फर्जी नियुक्ति आदेश प्रमाण पत्र आरोपी के द्वारा देना बताने पर इन लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ और थाना पखांजूर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया और थाना पखांजूर में धारा420,467,468 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गयाll
तब पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के द्वारा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एमडी देशमुख को शीघ्र ही मुख्य सरगना तक पहुंचकर गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर तत्काल थाना प्रभारी पखांजूर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया और भिलाई में कैंप कर आरोपी का पतासाजी किया गया स्थानीय मुखबिर से पता चला कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से भिलाई में नहीं दिख रहा है तथा आरोपी अपना सभी मोबाईल को बंद कर दिया है तब साइबर सेल कांकेर के प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह के मदद से आरोपी का पतासाजी उनके इंस्टाग्राम के माध्यम से पता तलाश किया गया जो उड़ीसा भागने की फिराक में था और जगदलपुर में रुका हुआ था तब थाना पखांजूर की टीम द्वारा तत्काल आरोपी को झांसा देकर कि एक व्यक्ति रेंजर के पोस्ट हेतु पैसा देने तैयार है आप उनका नौकरी लगा सकते हैं क्या मेसेज करने पर आरोपी पुलिस के झांसे में आकर बीते रात भानुप्रतापपुर शहर में आया जिसे पखांजूर पुलिस के द्वारा हिकमत अमली से दबोचने में कामयाबी हासिल किया आरोपी हुसैन रिजवी खान द्वारा अपना जुर्म कबूल लिया है जिससे उसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पखांजूर भेजा गया है l पूछताछ में अपने दोस्त नौशाद अली निवासी कैम्प 2 भिलाई के बैंक खाता में पैसा ट्रांसफर करना बताया है तत्संबंध में विवेचना किया जा रहा है l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एम डी देशमुख के नेतृत्व में सहा.उपनिरी. चेतन साहू,भगवान सिंह ठाकुर ,मंडावी, प्रधान आरक्षक परमेश्वर नेताम ,तिलक जैन तथा आरक्षक जोसेफ बड़ा, यामले, तेता,चंद्रहास , कोसमा,महिला आर. सेवती, अगेसिया व पखांजुर पुलिस के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा l

More From Author

विधानसभा उप निर्वाचन-2022<br>अधिसूचना का प्रकाशन 10 नवम्बर को

रतनपुर पुलिस ने अलग-अलग दो कार्यवाही में भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।