
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर।
प्रशासन द्वारा आज नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस नेत्री मीता मंडल द्वारा रास्ते में किया गया अतिक्रमण हटा दिया। इस मामले को ले वार्ड की पार्षद ने 18 अप्रैल को प्रशासन के खिलाफ धरना दिया था और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटा रास्ता निकालने के लिए एक माह का समय मांगा गया था समय पूरा होते ही प्रशासन ने आज नेत्री के घर के सामने बने अहाते को तोड़ तीन परिवार को रास्ता उपल्बध करा दिया।
प्रशासन द्वारा आज नगर पंचायत पखांजूर के वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस नेत्री मीता मंडल द्वारा अहाता बना तीन परिवार के जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे प्रशासन ने आज पोकलैंड लगा हटा दिया। विगत एक वर्ष से अधिक समय से यह मामला वार्ड में विवाद का कारण बना हुआ था। इस अतिक्रमण के खिलाफ दिनांक 18 अप्रैल से वार्ड की कांग्रेस पार्षद तथा वाडर्वासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को ले कर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया था जो चार दिनों तक चला। इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने धरना दे रहे लोगों से बात कर एक माह के भीतर अतिक्रमण हटाने और तीन परिवार के लिए रास्ता देने का आश्वासन दिया था। आज प्रशासन द्वारा एक माह होते ही कांग्रेस नेत्री के घर के सामने वाला अहाता को तोड़ दिया गया और तीन परिवार के लिए पांच फिट की सड़क का रास्ता साफ कर दिया गया। अब नगर पंचायत द्वारा इस खाली हुई जगह पर सड़क का निमार्ण कराया जाऐगा ताकि इन परिवार की आवाजाही शुरू हो सके। इस अतिक्रमण हटने पर वार्ड की कांग्रेस पार्षद पूजा राजदीप हालदार ने विधायक अनूप नाग तथा प्रशासन का आभार जताते हुए कहा की अतिक्रमण कारी किसी भी पार्टी का हो प्रशासन ने निष्पक्षता से काम कर इस अतिक्रमण को हटा कर बता दिया की नियम सबके लिए बराबर है।वार्ड के सोमेन मंडल, ओपू पाल, निमर्ल विश्वास, दुलाल मंडल, अनीता बैरागी, कल्पना विश्वास आदि ने प्रशासन की इस कायर्वाही पर खुशी जताई है।
