
यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस की सतर्कता से गुम बालक को ढूंढ निकाला गया। ग्राम सिंघरी निवासी नंदिनी साहू का नाबालिग बेटा 7 जनवरी को घर में बिना किसी को बताएं कहीं चला गया था, जिसकी आसपास और रिश्तेदारों में तलाश के बाद भी वह नहीं मिला, जिसके बाद इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर गुम नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में सूचना देने के साथ सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से भी इश्तहार जारी किया, जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आया। पुलिस को गायब नाबालिग के तोरवा और चकरभाठा थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुम नाबालिग को बरामद किया और उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। पता चला कि नाबालिक लड़का घर वालों के डांटने की वजह से नाराज होकर घर से भाग गया था लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे ढूंढ कर परिवार से मिला दिया।
