

यूनुस मेमन

दो अलग-अलग फार्म हाउस से टुल्लू पंप, दीवान, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, केबल वायर आदि चोरी करने के मामले में पुलिस ने चोर को पकड़ा है। सांधिपारा निवासी शिवकुमार राज और खुटाघाट निवासी उमाशंकर यादव ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके फार्म हाउस से कोई चोर खेत में लगे सबमर्सिबल पंप और अन्य चीज चुरा कर ले गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी ।जांच के दौरान आसपास के लोगों ने ग्राम खूंटाघाट निवासी पुरुषोत्तम पटेल के ऊपर शक जाहिर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात स्वीकार की , साथ ही बताया कि उसने चोरी का माल भरारी निवासी जयकिशन उर्फ गोलू साहू के पास बेच दिया था। पुलिस ने जयकिशन साहू के पास से टुल्लू पंप, दीवान, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, केबल वायर सबमर्सिबल पंप बरामद किया है। चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बरामद सामग्री की कीमत करीब ₹60,000 बताई जा रही है।