सिटी कोतवाली पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली थी कि कर्बला रोड दुर्गा मंदिर के सामने स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो वहां कुम्हार पारा कर्बला निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरकंडा निवासी तिलक साहू जुआ खेलते मिले। दोनों के पास से पुलिस को ताश पत्ती और ₹2300 भी मिले हैं। पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।