यूनुस मेमन
कोटा क्षेत्र में स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में उठाईगिरी की घटना हुई है । बुधवार सुबह ग्राहक बनकर पहुंचे युवक ने चिल्हर लेने का बहाना कर ₹50,000 चुरा लिया। बुधवार सुबह पेट्रोल पंप के मैनेजर हीरेंद्र हिसाब किताब में व्यस्त थे, तभी एक युवक खुचरा मांगने उनके पास पहुंचा और उनका ध्यान भटकाते हुए टेबल पर रखे ₹50,000 उठाकर भाग गया। उसका साथी बाहर बाइक पर खड़ा था। रुपए उठाते ही वह उसके साथ बैठकर फरार हो गया । बाद में जानकारी होने पर पेट्रोल पंप संचालक संजय तुलस्यान ने घटना की रिपोर्ट थाने में की। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज हासिल कर लिए हैं जिसमें पूरा घटना दिखाई पड़ रहा है, जिसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।