


भारत में भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी हो चुकी है कि अब यहां कोई भी योजना बिना भ्रष्टाचार के संपन्न नहीं होती। महतारी वंदन योजना ने भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में दुबारा बनाई। विष्णु देव साय सरकारी इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताते नहीं थकती । इसमें पारदर्शिता लाने और योजना को फुल प्रूफ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई, बावजूद इसके एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने योजना की साख पर ही बट्टा लगा दिया है।

दरअसल महतारी वंदन योजना के तहत मशहूर पोर्न स्टार सनी लियोन के खाते में हर महीने ₹1000 ट्रांसफर हो रहे थे। इसका खुलासा हुआ तो हर तरफ तहलका मच गया। जांच में पता चला कि न सिर्फ फिल्म स्टार और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना का पैसा जा रहा था बल्कि उसके पति के तौर पर एक और पोर्न स्टार जॉनी सिंस का नाम दर्ज है। जाहिर है इसमें बड़ी चूक हुई है। वही बड़ा सवाल यह है कि डीबीटी के माध्यम से यह राशि सीधे बैंक खाते में जमा हो रही थी, यानी सनी लियोन के नाम से फर्जी बैंक अकाउंट भी है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह बैंक अकाउंट कैसे खुल गया ?
जांच में पता चला कि सनी लियोन के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया था। पुलिस ने फ्रॉड करने वाले युवक की भी पहचान कर ली है। जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि बस्तर जिले के तालुर गांव में किसी ने सनी लियोन पति जॉनी सिंस के नाम से आवेदन डाला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी कर दिया। इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ है, वही आवेदन कर्ता के रूप में वीरेंद्र जोशी का नाम सामने आया है, जिसने सनी लियोनी के नाम से फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था।

जांच में पता चला कि मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक कुल 10 महीने तक इस खाते में हर महीने 1000- ₹1000 की राशि डाली गई है। अब तक कुल ₹10,000 की राशि खाते में जमा हो चुकी है ।जानकारी होने पर तत्काल इसकी जांच आरंभ की गई है। बस्तर कलेक्टर ने खाते को होल्ड कर दिया है और तालुर गांव के वीरेंद्र जोशी के नाम पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। कलेक्टर का कहना है कि उस खाते में जितने भी पैसे डाले गए हैं उसे रिकवर किया जाएगा।
इधर एडल्ट फिल्मों की स्टार सनी लियोन और जॉनी सिंस के नाम से महतारी वंदन योजना में रकम ट्रांसफर किये जाने के बाद विपक्ष के हाथ बड़ा मुद्दा लग गया है, जो यह आरोप लगाने से नहीं चूक रही है कि महतारी वंदन योजना के नाम पर इसी तरह से बंदर बांट किया जा रहा है।

