


नाबालिक किशोरी को 25 साल का युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया और उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा। नाबालिक किशोरी के अचानक गायब हो जाने पर उसके परिजनों ने इसकी शिकायत चकरभाटा थाने में की थी। पुलिस को पता चला की नाबालिग किशोरी का कथित प्रेम संबंध सीतामणी कोरबा निवासी मन्नू सारथी के साथ थी। इसके बाद पुलिस ने मन्नू सारथी की तलाश शुरू की। उसका मोबाइल लोकेशन खरसिया में मिला, जिसके बाद एक टीम रायगढ़ जिले के खरसिया पहुंची, जहां मन्नू साथी और उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी बारामद हुई। पूछताछ में पता चला की शादी का झांसा देकर मन्नू सारथी लगातार नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसके खिलाफ बलात्कार और अपहरण के अलावा पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
