बिलासपुर- शहर विकास के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। आज दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने रामसेतु मार्ग में अरपा रिवर फ्रंट उद्यान कार्य का भूमिपूजन कर एक नए मनोरंजन पार्क कार्य की शुरूआत की तो शनिचरी बाजार में सड़क से हटाए गए फल व्यापारियों के लिए चिल्हर फल मार्केट का लोकार्पण किया। 

     इस अवसर पर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने कहा की अरपा नदी के किनारे रिवर फ्रंट विकसित होने से शहर समेत अंचल के लोगों को टूरिस्ट स्पाॅट मिलेगा साथ ही अरपा की सुंदरता बढ़ेगी। नए फल मार्केट के लोकार्पण के अवसर पर विधायक श्री अग्रवाल ने कहा की यह पहली बार है जब सड़क से हटाए गए ठेले से फल व्यवसाय करने वालों के लिए व्यवस्थित बाजार बनाया गया है। यह शहर सबका है और सभी को अपनी आजीविका चलाने का अधिकार है,मगर इससे दूसरों को तकलीफ और शहर की व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। जब शनिचरी की सड़कों से ठेले व्यावसायियों को हटाया गया था तब व्यवसायियों को तकलीफ हुई होगी मगर आज उससे कहीं ज्यादा सुकून और राहत महसुस कर रहे होंगे। कोई भी शहर बढ़ता है तो परिवर्तन स्वाभाविक है, पर परिवर्तन भविष्य में सबके लिए लाभकारी होता है। फल मार्केट बनने के बाद सड़क में ठेले नहीं लगेंगे,इससे शनिचरी की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी। विधायक श्री अग्रवाल ने व्यापरियों को और नागरिकों को स्थाई चिल्हर फल 

मार्केट की सौगात मिलने पर बधाई दिया साथ ही नगर निगम की तारीफ करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा की निगम ने बहुत ही बढ़िया कार्य किया है,विस्थापितों के लिए और नागरिकों के लिए कम समय में फल मार्केट तैयार किया है। इससे पूर्व विधायक श्री अग्रवाल ने रिवर फ्रंट उद्यान का भूमिपूजन करते हुए पौधरोपण किया। इस अवसर पर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार,पार्षद श्री राजेश सिंह,श्री विजय ताम्रकार,श्री विनोद सोनी,श्री बंधु मौर्य फल व्यवसाय संघ के अध्यक्ष श्री अनिल सलूजा उपस्थित रहें ।

न्यू फल मार्केट 

सबसे व्यस्त और अव्यवस्थित बाजार का रूप ले चुके शनिचरी बाजार को व्यवस्थित करने में नगर निगम जुटा हुआ है। इसी तारतम्य में रपटा के पास नया चिल्हर फल मार्केट बनाया गया है। जहां 112 व्यापारियों के लिए जगह है। आज 80 व्यापारियों को स्थान आबंटित किया गया। शनिचरी बाजार में वाल्मिकी चौक से रपटा और फर्नीचर लाइन तक सड़क पर फल बेचने वालों को यहां स्थान दिया जा रहा है। इन व्यापारियों को कुछ महीने पहले सड़क से हटाया गया था,अव्यवस्थित रूप से दुकान,ठेला लगाने से ट्रैफिक अवरूद्ध होता था। नए फल मार्केट में शिफ्ट होने से ट्रैफिक की समस्या में सुधार होगा। नए फल मार्केट में शेड,पानी, बिजली,पार्किंग की सुविधा है। शौचालय का निर्माण जारी है।

विधायक और निगम कमिश्नर को व्यपारियों ने फल की टोंकरी सौंपी 

अपने लिए सर्वसुविधायुक्त फल मार्केट पाकर गदगद फल व्यापारियों ने विधायक और निगम का आभार व्यक्त करते हुए विधायक श्री अमर अग्रवाल और निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार को फलों से सजी टोंकरी उपहार स्वरूप भेंट किए।

देश की पहली कवर्ड और ओपन ट्रापिकल गार्डन 

अरपा नदी में रामसेतु के किनारे विकसित किए जा रहे पार्क में कई खूबियां है। पीपीपी माॅडल पर विकसित किए जा रहे पार्क में देश की पहली कवर्ड और ओपन ट्रापिकल फारेस्ट गार्डन,प्रदेश का पहला रिवर क्रुज और रेस्टोरेंट होगा। गार्डन इंडोर वाटरफाॅल एम्युजमेंट पार्क और गेमिंग जोन,रिटेल शाॅप,फूड पार्क और लक्जरी सिनेमा भी पार्क में होगा। पीपीपी माॅडल में अहमदाबाद की इसीएचटी कांग्लोमेराट कंपनी द्वारा यें एम्युजमेंट पार्क विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!