बिलासपुर- बेलतरा विधानसभा अंतर्गत नगर पालिक निगम के वार्ड में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करते हुए विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा की निगम सीमा में जुड़े नए क्षेत्रों में विकास कार्यों की कमी नहीं होने देंगे। अब तक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते नए क्षेत्र में पिछले एक साल में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। आज नगर निगम के जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में 24 लाख 47 हजार की लागत से दो सड़क, वार्ड 13 में 5 लाख की लागत से शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन और महर्षि स्कूल मुख्य मार्ग में 20 लाख की लागत से 50 नग स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने किया। इस अवसर पर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार और पार्षद आरती मरकाम श्याम पटेल,तिलक साहू,विष्णु यादव समेत निगम के अधिकारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा की मंगला के नागरिकों को अब अंधेरे में नहीं गुजरना पड़ेगा। पूरे मार्ग में रोशनी रहेगी, इसके अलावा वार्ड 14 में दो सीसी सड़क के बन जाने से नागरिकों को पक्की सड़क,नाली की सुविधा मिलेगी और धूल से मुक्ति।