- सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित करते हुए लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा मानव सेवा की गई। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच
जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र ग्राम गनियारी में कंबल, स्वेटर, गर्म कपड़े , नवजात शिशुओं की सामग्री टोपी , मोजा , खिलौने , बच्चों के लोवर, फल, बिस्किट, कृत्रिम अंग सामग्रीआदि का वितरण किया गया।
विश्व के सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल के लायंस परिवार बिलासपुर रीजन 6 व 7 के सभी 25 क्लब ने संयुक्त रूप से दिनांक 18 दिसंबर को प्रातः 10 जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र, ग्राम गनियारी गांव में कम्बल गर्म कपड़े ,स्वेटर ,साल कृत्रिम अंग सामग्री , नवजात शिशुओं की समग्री गरम कपड़े ,टोपी मोमजमा मौजे ,बिस्किट,नास्ता फल, एवं अन्य सामग्री का वितरण किया । लगभग 250 लोग इससे लाभान्वित हुए..। इस प्रयास से ग्रामीणो के चेहरों पर खुशी देखी गयी ।कार्यक्रम के चीफ कोऑर्डिनेटर लायन लायन मनजीत सिंह अरोरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय रीजन चेयरपर्सन लायन अरविंद दीक्षित व लायन चंदा बंसल, कॉर्डिनेटर लायन विष्णु गुप्ता, व मंच संचालन लायन निशेष वर्मा ने किया , एवं आभार लायन विनोद मित्तल ने की।
इस कार्यक्रम में सभी अध्यक्षों एवं सभी पदाधिकारियों, सदस्यों का स्नेह एवं साथ मिला ।
जिनमेडॉ रमन कटारिया ,डॉ परमानंद ,डॉ गजानंद ….
विनोद गुप्ता ,संजय गुप्ता ,रविशंकर दुबे , वीरेंद्र साहू, लायन
लायन शैलेश बाजपेई , लायन कमलेश गुप्ता , लायन दुर्गा अग्रवाल ,लायन राकेश गुप्ता , लायन डॉ लव श्रीवास्तव , लायन राकेश पाण्डे,लायन शेफाली सिंह ,लायन चंद्रावती देवांगन ,लायन राजेश सिंघल , लायन संतोष पांडे,लायन अनिता दीवान ,लायन शोभा त्रिपाठी , लायन अर्चना तिवारी,लायन श्वेता शास्त्री , लायन गुरमीत गंभीर,लायन अनिल सलूजा,लायन विमल केडिया, लायन आर के अग्रवाल, लायन रंजना भारती, लायन भूपेंदर गांधीं लायन विनोद मित्तल, लायन प्रकाश अग्रवाल, लायन अरविंद वर्मा , लायन रोशनी दीक्षित, लायन फिरोज अलीम, लायन नरेश लिखंमनियां, लायन गुंजन सिंह,लायन दौलत खत्री, रमेश अग्रवाल जसपाल आनंद आदि लायन सदस्यों का उललेखनीय योगदान रहा.