

सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस की आंख में धूल झोंक कर चोरी छिपे अवैध महुआ शराब बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, जिनके पास से 34 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त हुई है, इसकी कीमत 3400 रु है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदमी और एक महिला बाजार पारा सीपत में महुआ शराब लेकर बेच रहे हैं ।तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने शिवराम वर्मा के पास से 14 लीटर महुआ शराब जप्त किया तो वहीं आरोपी प्रीति वर्मा के पास से पुलिस को 20 लीटर महुआ शराब मिली। शराब को जप्त करने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
