आकाश मिश्रा
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में विधायक के करीबी भाजपा नेता मनोज दुबे के बेटे कृष्णा दुबे के साथ मारपीट करने और उसके वाहन में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने उड़ीसा निवासी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर कार्रवाई न होने पर क्षेत्र के लोग एसपी कार्यालय पहुंच गए थे। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संग्राम पोरिडा, सत्या माझी, विनियम कुमार, अगस्ती स्वाईं, शुभम विश्वास और रश्मि रंजन दास को गिरफ्तार किया है। ये सभी उड़ीसा के रहने वाले हैं ।
बताया जा रहा है कि शहर के बाहर होने और यहां किराए का मकान सस्ते में मिलने के कारण मार्केटिंग और अन्य कार्य में लिप्त युवक बाहर से आकर बड़ी संख्या में रहते हैं, जो घर-घर जाकर अपने प्रॉडक्ट्स का प्रचार प्रसार करते हैं । उनका कभी वेरिफिकेशन नहीं होता और इसमें कई गुंडे बदमाश भी मौजूद होते हैं। इस कारण आए दिन यहां मारपीट और अन्य घटनाएं हो रही है। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस बाहर से आने वाले लोगों का वेरिफिकेशन पर जोर दे रही है तो वहीं क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वालों पर भी लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।