यूनुस मेमन
कोटा विधानसभा के धान खरीदी केंद्र केंदा मे सहकारी समिति द्वारा ऑपरेटर हड़ताल एवं हमालो की समस्या होने के कारण पचास से ज्यादा टोकन धारी किसानो को धान वापस ले जाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया जिससे सुबह 4 बजे से लाइन लगाए किसानो मे आक्रोश देखा गया किसानो ने इसकी जानकारी पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला को दी मामले की जानकारी मिलते ही संदीप शुक्ला अपने साथियों के साथ धान खरीदी केंद्र पंहुच कर किसानो की समस्या से रूबरू हुए एवं समिति के धान खरीदी प्रभारी से किसानो का धान खाली कराने को कहा गया किन्तु धान खरीदी की मात्रा कम करने के दबाव के चलते खाली नहीं कराया जा रहा था
पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने धान खाली न कराये जाने पर rmkk सड़क पर चक्का जाम की चेतावनी दी जिसके कारण आनन फानन मे किसानों का धान खाली कराया गया
शुक्ला ने कहा की एक तरफ विष्णु देव की सरकार किसानों का एक एक दाना धान खरीदने की बात कहती है वंही दूसरी ओर किसानों को रकबा समझौता, रकबा कटौती एवं अन्य परेशानियों का हवाला देकर धान खरीदी कम करने की साजिश कर रही है पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता किसानों को उनका हक दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैँ
किसानों ने धान खाली कराने पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं साथियों का आभार जताया
इस अवसर पर डॉ ए के राय,लाला निर्मलकर, हैप्पी गुप्ता, ईश्वर तंवर, चैतराम पावले, अजय मानिकपुरी,रामसिंह, कृष्णा सिँह आदि उपस्थित थे