मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय की वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति

मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर बिलासपुर के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 2022 -23 का उद्घाटन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया।
प्रथम दिवस में सुब्हानिया अंजुमन इस्लामिया समिति के सदस्य जनाब हाजी इस्माइल रिजवी साहब ,जनाब सलिम काजी साहब की उपस्थिति में मुख्य अतिथि उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर के प्राचार्य श्रीमती रमाकांति साहू मैडम ने उद्घाटन समारोह का प्रारंभ इतनी शक्ति हमें देना दाता भजन के द्वारा किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर व्याख्याता श्रीमती नीला चौधरी मैडम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को शिक्षा का अभिन्न अंग के रूप में परिचित किया , लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय के प्राचार्य श्री बी. के .चौकसे सर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा शिक्षा को ऊर्जावान करती है एवं श्री अजीत शुक्ला सर व्याख्याता लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय,मेहनत को हमेशा करने की प्रेरणा दी ,डॉ आर एस यादव (शुभम शिक्षण संस्थान के सचिव ),डॉ ओ.पी. बिर्थरे रिटायर्ड व्याख्याता (उन्नत शिक्षण अध्ययन संस्थान), उपस्थित रहे।
द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि सुब्हानिया अंजुमन इस्लामिया समिति के सचिव डॉ एम. एस. के. खोखर ने वक्तव्य में कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती हमारे में चाह होनी चाहिए का सुदंर संदेश हमें दिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्नत शिक्षण अध्ययन संस्थान, बिलासपुर की व्याख्याता श्रीमती व्याख्याता डॉ रजनी यादव मैम ने सांस्कृतिक गतिविधियों की बारीकियों को समझाया,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती स्वाति जाजू ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।


दो दिवस कार्यक्रम में किया गया जिसमें प्रथम दिवस में पराग निकेतन मेंटर श्रीमती अज़रा तब्बसुम एवं पदम निकेतन मेंटर श्रीमती राजश्री पुरसेठ द्वारा प्रस्तुति की दी गई एवं द्वितीय दिवस पाटल निकेतन मेंटर श्रीमती वंदना सिंह एवं परिजात निकेतन मेंटर श्रीमती नमिता करोसिया द्वारा मनमोहन प्रस्तुतियां दी गई ।
जिसके अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों द्वारा एकल नृत्य /गीत ,समूह गीत /नृत्य ,मोनोप्ले, नाटक, फैंसी ड्रेस ,कव्वाली आदि का आयोजन शैक्षणिक प्रसंग के आधार पर किया गया ।महाविद्यालय के शैक्षणिक एंव अशैक्षणिक स्टाॅफ ,प्रथम और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!