

आलोक

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आज विश्व आदिवासी दिवस पर साइंस कॉलेज मैदान में मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात की गई थी। उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टर उमेंद्र सिंह एवं उनकी टीम का उत्साह वर्धन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में सभी सामान्य बीमारियों के जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध है। मौके पर ही मरीजों का ब्लड शुगर एवं बीपी जांच किया जा रहा है। यह मोबाइल मेडिकल टीम प्रति दिवस मुख्यमंत्री शहरी सलाम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शहर के विभिन्न स्लम क्षेत्रों में भ्रमण करती है एवं जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क उपचार एवं परामर्श का कार्य कर रही है। सैकड़ों की संख्या में मरीज प्रतिदिन इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं इनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाइयां एवं रोग निदान की सामग्रियां उपलब्ध हैं। लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स एवं चिकित्सकों का दल इस योजना अंतर्गत लगातार कार्य कर रही है।