बिलासपुर के तोरवा पावर हाउस चौक में एक करोड़ से अधिक की लागत से हाइजीनिक फिश मार्केट का निर्माण किया गया है ताकि इस सर्व सुविधायुक्त भवन में बैठकर चिकन, मटन और मछली का कारोबार किया जा सके, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर मटन, मछली, मुर्गा की दुकान लग रहे हैं। ठीक हाइजीनिक फिश मार्केट के सामने ही दो मटन दुकान संचालित है तो वही हेमू नगर सड़क पर भी कई चिकन और मटन दुकान लगते हैं। इसी तरह गुरु नानक चौक से मंडी रोड जाने वाली सड़क पर भी मछली और चिकन की दुकान मौजूद है। इन दुकानों की वजह से यहां खूब गंदगी होती है। जिस पर बुधवार को प्रशासन का डंडा चला। नगर निगम के अतिक्रमण निवारण शाखा के लोगों ने यहां कार्रवाई करते हुए मछली मुर्गा का व्यवसाय करने वालों को हटाया । इन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ था जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी ।
इधर हाइजीनिक फिश मार्केट में भी दुकानदार मार्केट के भीतर कारोबार करने की बजाय परिसर में ही खुले में दुकान लगा रहे हैं तो वही जिस स्थान से उन्हें हटाया गया था वहां दोबारा बेजा कब्जा हो चुका है, जहां सब्जी से लेकर एग रोल, कपड़े और तरह-तरह की चीजों की दुकान लग चुकी है, जिस पर निगम प्रशासन की निगाह टेढ़ी नहीं हुई है।