बिलासपुर में पुलिस भर्ती के लिए जारी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे युवक का मोबाइल और बैग किसी ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास से पार कर दिया। जशपुर में रहने वाला संदीप राम छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती होने के लिए बिलासपुर के सकरी में आयोजित फिजिकल टेस्ट में शामिल होने पहुंचा था। टेस्ट के बाद वह वापस लौट रहा था। बिलासपुर स्टेशन टिकट काउंटर में टिकट लेने के बाद उसे झपकी आ गई।
इसी दौरान किसी ने उसका मोबाइल और बैग पार कर दिया, जिसकी शिकायत लेकर वह जीआरपी के पास पहुंचा तो जीआरपी ने कार्यवाही करने की बजाय उससे आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया। यह मामला इसलिए भी संवेदनशील है क्योंकि इसी दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जीएम नीनू इटियारा निरीक्षण के लिए पहुंची थी। उन्हें इस बात की भनक न लग जाए जीआरपी के लिए यह अधिक अहम था। इस पूरे मामले से बिलासपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल रही है।