कैलाश यादव
खाद्य विभाग की टीम ने बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र में दो मकानो में छापा मार कर 43 नग घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया है। यहाँ खाद्य विभाग को 29 छोटे और 14 बड़े अवैध गैस सिलेंडर मिले। गैस सिलेंडर के साथ गैस रिफिलिंग की सामग्री भी बड़ी मात्रा में जप्त की गई है। तिफरा के पुराना पुलिस चौकी के पास यहां रसोई गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही थी। खाद्य विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि तिफरा क्षेत्र में अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही है। इसके बाद खाद्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई की ।हालांकि यहां बंद कमरे के ताला को खोलने के लिए नाम पर विवाद भी हुआ। इसके बाद हिमांशु मेटल स्टोर और उनके ही परिवार के कब्जे में मौजूद कमरे से अवैध गैस सिलेंडर और रिफिलिंग मशीन मिली। विभाग ने फिलहाल गैस सिलेंडर जप्त कर कमरे को सील कर दिया है। इनके पीछे किन लोगों का हाथ है उनकी तलाश की जा रही है।