मल्हार में रहने वाली नाबालिग किशोरी को मुड़पार नरवापारा निवासी 25 वर्षीय युवक दुर्गेश धीरज भगा कर ले गया। इसी साल 9 जनवरी को नाबालिग के गायब होने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गायब किशोरी के बारे में जानकारी जुटाई तो दुर्गेश धीरज के बारे में पता चला। इसी बीच नाबालिग गायब किशोरी अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम मुडपारा मस्तूरी में देखी गई । सूचना पाकर पुलिस ग्राम मूड पारा पहुंची तो ग्रामीणों से पता चला कि गायब नाबालिग किशोरी तो दुर्गेश धीरज के घर में ही रहती है। इसके बाद पुलिस ने दुर्गेश धीरज के घर जाकर उसे गिरफ्तार किया और नाबालिग को उसके पास से बरामद किया।
पूछताछ में पता चला कि दुर्गेश उस नाबालिग किशोरी को बहलाफुसला कर अपने साथ उंटी ले गया था, जहां उसने किशोरी के साथ बलात्कार किया, जिससे लड़की गर्भवती हो गई। इसलिए वह उसे अपने घर ले आया था। नाबालिक किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने उसके कथित प्रेमी दुर्गेश धीरज को गिरफ्तार कर लिया है।