बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हो रहे अमानवीय अत्याचार के खिलाफ बिलासपुर में निकली आक्रोश रैली, आर पार की लड़ाई का आह्वान करते हुए बांग्लादेश कूच करने का किया ऐलान

आकाश मिश्रा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देश भर में गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की कई घटनाएं सामने आई हैं । हिंदू समुदाय की हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार, उनके रोजगार छिनने, मंदिरों और मूर्तियों में तोड़फोड़ करने ,उन्हें पूजा करने से रोकने के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं।

इन घटनाओं में हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया गया है, और कई हिंदू परिवारों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर किया गया है। इसके अलावा, हिंदू समुदाय के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयान भी दिए गए हैं ।


कथित आरक्षण हटाने से शुरू आंदोलन में तख्तापलट और नई सरकार में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, लेकिन तुष्टिकरण की नीति के चलते विश्व समुदाय खामोश है । भारत सरकार भी अपेक्षित पहल नहीं कर रही। अब भी बांग्लादेश को भारत से रसद भेजा जा रहा है। बिजली से लेकर खाने पीने की सामग्री और हर मदद भारत कर रहा है। और दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर आक्रमण के साथ ही लगातार भारत की संप्रभुता को भी चुनौती दी जा रही है। अमेरिका, चीन और पाकिस्तान की शह पर अदना सा देश भारत को आंखें दिखा रहा है। तुष्टिकरण की नीति की चलते यूनाइटेड नेशन और विश्व समुदाय भी खामोश है, लेकिन इस मुद्दे पर भारत का हिंदू लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

इसी मुद्दे पर मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के आह्वान पर सर्व हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकालकर सरकार को ज्ञापन सौंपा। दोपहर बाद लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से यह रैली निकली , जिसमें हाथों में बैनर ,भगवा ध्वज लिए अलग-अलग संगठनों के लोग शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। सभी ने एक स्वर में कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को भी हिंदू शून्य करने की दिशा में यह साजिश जारी है। जबकि भारत में ही करोड़ों की संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिये मौजूद है मौजूदा , जो हमारी सहिष्णुता के कारण पूरी तरह से सुरक्षित है। मौजूदा परिस्थितियों में केंद्र की मोदी सरकार भी इस मुद्दे पर ठोस पहल नहीं कर पा रही, जिसे लेकर भी हिंदू समाज में आक्रोश है।

रैली में शामिल वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार इस मुद्दे को नहीं संभाल पा रही है तो देश का हिंदू बांग्लादेश कूच करेगा और बांग्लादेश में घुसकर जिहादी, हिंसक, विघटन कारी, चरमपंथियों को सबक सिखाएगा।

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से निकलकर यह रैली गोल बाजार, सदर बाजार होते हुए नेहरू चौक पहुंची। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश के खिलाफ सभी तरह के प्रतिबंध लगाते हुए 1971 दोहराने की मांग की गई । इस बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश में पाकिस्तानी सैनिक घुसपैठ कर रहे है जो बांग्लादेशी सैनिकों के साथ मिलकर भारत पर आतंकी हमले कर सकते है। इसे लेकर भी अलर्ट रहने की बात सर्व हिन्दू समाज ने कही। साथ ही सभी ने कहा कि भारत का हिंदू समुदाय पूरी तरह से बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़ा है और वे उन्हें इस तरह से जिहादियों के हाथों मरने नहीं देंगे। अगर सरकार कुछ ठोस नहीं करती तो भारत का 100 करोड हिंदू मोर्चा संभालेगा। इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का भी ध्यान आकर्षित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से बांग्लादेश सरकार से हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!