
आकाश मिश्रा

बिलासपुर में रहने वाली युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से पुणे अहमदनगर निवासी 26 वर्षीय शुभम भापकर से हुई थी। दोनों ने नंबर एक्सचेंज की और फिर उनके बीच लंबी बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ी तो दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। इसी बीच शुभम ने युवती को होटल में मिलने बुलाया, जहां शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस मौके का उसने फोटो और वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए युवती से किस्तों में डेढ़ लाख रुपए ले लिए। लेकिन युवती जब भी उससे शादी की बात कहती वह टाल देता। इसके बाद बिलासपुर की युवती ने तारबाहर थाने में युवक के खिलाफ बलात्कार और अन्य अपराध के मामले दर्ज कराए। साइबर पुलिस ने युवक का लोकेशन ढूंढा और फिर उसे पुणे के अहमदनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। बताते हैं कि आरोपी युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के साथ बलात्कार और उसे ब्लैकमेल करने की बात स्वीकार की है।
