सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाला तेजस्वी वर्मा पार्ट टाइम वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी का कार्य करता है। 1 दिसंबर की रात को खाना खाकर वह सो गया। वह जिस मकान में रहता है वहां चार-पांच और भी लोग रहते हैं इसलिए कमरे का दरवाजा बंद नहीं किया था। अगले दिन सुबह 9:00 बजे सब सो कर उठा तो उसने देखा कि टेबल में मौजूद सोनी कंपनी का कैमरा, एक ड्रोन कैमरा इलेक्ट्रॉनिक ईविंग मशीन आदि गायब है। जिसकी कीमत करीब 95,300 रु थी। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई ।पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। इसी दौरान 2 दिसंबर को ई-रिक्शा चालक राजू जैन के घर के सामने खड़े ई रिक्शा से किसी ने बैटरी चार्जर पार कर दिया, जिसकी कीमत ₹6000 थी। सीसीटीवी की मदद से सरकंडा पुलिस ने बंगाली पारा निवासी विकास पांडे उर्फ गट्टू महाराज को पकड़ा तो उसने बैटरी चार्जर कैमरा आदि की चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके पास से चोरी की सामग्री बरामद कर ली है।