डीएमएफ मद से बिलासपुर यातायात पुलिस को मिली कार लिफ्टर क्रेन, कलेक्टर और एसपी ने दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर तेजी से विकसित होता शहर भले ही हो लेकिन यहां की सड़क आज भी दशकों पुरानी ही है। सड़क की चौड़ाई कभी नहीं बढ़ी लेकिन सड़क पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है , जिसमें मध्यम और बड़े आकार के कार शामिल है। अक्सर सड़क पर बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए कार की वजह से ही जाम की स्थिति बनती है। तो वही यह देखा जा रहा है कि मोहल्ले की गलियों में भी लोग सड़क पर ही कार पार्क कर देते हैं, इसलिए दूसरों के लिए सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है। ऐसे कारों को जप्त करने के लिए बिलासपुर में कार लिफ्ट क्रेन की सौगात दी गई है। पुलिस को डीएमएफ मद से कार लिफ्ट क्रेन प्रदान की गई।


बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे यातायात विभाग के सुपुर्द किया। इस मौके पर निगम कमिश्नर अमित कुमार , ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण परिहार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एसपी रजनेश सिंह ने इस अवसर पर बताया कि बिलासपुर की मुख्य सड़क मार्ग पर नो पार्किंग में खड़ी कारों पर कार्रवाई के लिए कार लिफ्टर क्रेन लाभदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि मंगला नाका से नेहरू चौक और सदर बाजार गोल बाजार में पार्किंग व्यवस्थित करने के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर कारों को इस क्रेन की मदद से जप्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!