

सिरगिट्टी पुलिस जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसके लिए मुखबिर का जाल बिछाया गया है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुख्य खाईवाल और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने गणेश नगर निवासी संतोष यादव और दीपक दास मानिकपुरी को पकड़ा है, जिनके पास से सट्टा पट्टी और 17,600 रु बरामद किया हैं
आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है, साथ ही बीएनएस की धारा 112 संगठित अपराध के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में मुख्य खाईवाल दीपक मानिकपुरी की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने खाईवाल और उसके साथी का जुलूस निकाला।

