बिलासपुर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है ।मामूली बात पर मारपीट ,चाकू बाजी की घटनाएं आम हो चुकी है। सड़क पर मामूली विवाद में ही मारपीट और चाकू बाजी हो रही है ।टैगोर चौक के पास रहने वाले चरणजीत सिंह अपनी कार से रविवार रात किसी विवाह समारोह से लौट रहे थे । इसी दौरान यादव मोहल्ला मोड़ के पास उन्होंने जैसे ही अपनी घर की ओर जाने के लिए कार को मोड़ा, तभी उनकी गाड़ी से दो बाइक सवार युवक टकरा गए। इसी बात पर दोनों चरणजीत से झगड़ा करने लगे। यह विवाद मारपीट तक पहुंच गई। इस मारपीट में तरनजीत को हाथ और सर पर गंभीर चोट आई है ।मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल सवार भाग गए लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इधर सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे आधार बनाकर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज में दिख रही लोगों की तलाश की जा रही है।