बिलासपुर पुलिस की अनूठी पहल: “आओ संवारें कल अपना” अभियान का शुभारंभ, खेलों से जोड़ बच्चों को दी जा रही नई दिशा

बिलासपुर | 21 अप्रैल 2025: बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित चेतना अभियान के तहत एक नई पहल “आओ संवारें कल अपना” का शुभारंभ आज ग्राम महमंद, थाना तोरवा क्षेत्र में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को नशा और मोबाइल की लत जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखकर उन्हें खेलों और सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है।

इस अभियान की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चों को सही दिशा देने की जिम्मेदारी हम सबकी है और खेलकूद के माध्यम से उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना की ओर अग्रसर किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक सुधारों में भी हमारी सक्रिय भागीदारी है।”

इस मौके पर बच्चों को वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, फ्रिस्बी जैसी खेल सामग्री वितरित की गई और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई। अगले एक माह तक बच्चों के लिए इन खेलों का नियमित आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय प्रशिक्षकों की टीम निर्णायक की भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा ने कहा कि तकनीक का विवेकपूर्ण उपयोग जरूरी है और बच्चों को खेल, कला और रचनात्मक कार्यों में संलग्न करना समय की मांग है। उन्होंने अभियान की सोच को “सकारात्मक विकल्प देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास” बताया।

इस आयोजन में कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें एएसपी रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, डीएसपी रोशन आहुजा, थाना प्रभारी अभय सिंह बैस, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या, सरपंच श्रीमती पूजा निर्मलकर, उपसरपंच मनोज ठाकुर समेत अनेक जनप्रतिनिधि शामिल थे।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके बिलासपुर के पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस अभियान में जीवधारणी फाउंडेशन के विकास वर्मा व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पांडे ने किया और आभार प्रदर्शन विकास वर्मा द्वारा किया गया।

ग्रामीणों और बच्चों की भारी उपस्थिति के बीच आयोजित इस आयोजन में खेलों के प्रति बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने की शपथ भी ली।

पुलिस विभाग की यह पहल आने वाले समय में जिले के अन्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी लागू की जाएगी, ताकि हर बच्चा सुरक्षित, अनुशासित और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!