आकाश मिश्रा
सिविल लाइन थाने के सामने कुछ लोग एक दूसरे का बाल खींचकर मारपीट करते नजर आए, जिसने भी यह नजारा देखा, वह हैरान रह गया। सोमवार को दो पक्ष सिविल लाइन थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।नपीडित महिला का आरोप था कि उसकी बेटी को बदमाश युवक ने अपने वश में कर लिया है और वह परिवार की भी नहीं सुन रही। इसी दौरान दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया और दोनों के बीच हो रहे विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इसके बाद तो एक दूसरे के बाल पड़कर एक दूसरे की पिटाई की जाने लगी। यह सब कुछ सिविल लाइन थाने के सामने होता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह घटना यह बताने को काफी है कि असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है, तभी तो वे थाने के सामने भी मारपीट करने से गुरेज नहीं कर रहे।