बिलासपुर जिले में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। नया मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर से आया है, जहां पुराने विवाद के चलते बदमाशों ने समझौते के दौरान दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया ।
जयराम नगर निवासी भोकलू नमक युवक से गांव के ही सुरेंद्र सेन की पुरानी रंजिश थी, जिसे लेकर सुरेंद्र मामले में समझौता चाहता था। इसलिए सुरेंद्र अपने साथी के साथ भोकलू के पास पहुंचा लेकिन मौका पाकर भोकलू और उसके साथियों ने सुरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। सुरेंद्र के साथी युधिष्ठिर ने बीच बचाव का प्रयास किया तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। दोनों ही लहूलुहान हो गए। किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सिम्स कैजुअल्टी में घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस मामले के आरोपियों की तलाश कर रही है।