शराबी युवक नशे में हुआ इस कदर चूर कि कोई उसकी तीन लाख रुपये कीमती मोटरसाइकिल उसकी नाक के नीचे चुरा ले गया और उसे भनक तक नहीं लगी

मदिरा का शौकीन शराब पीने के बाद नशे में इस कदर डूबा कि कोई उसकी 3 लाख कीमती मोटरसाइकिल चुरा कर चला गया और उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। जब नशा उतरा तो सच्चाई जानकर एक बार फिर उसके होशउड़ गए।

चकरभाठा क्षेत्र में हर दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही है। खासकर चकरभाठा शराब दुकान के पास से हर महीने 4 से 5 मोटरसाइकिल चोरी होती है। शराब दुकान के आसपास मारपीट करने, मोबाइल छीनने की घटनाएं भी आम है। सिरगिट्टी क्षेत्र का निवासी राजू दास मानिकपुरी शनिवार की शाम चकरभाठा शासकीय शराब दुकान में शराब पीने गया था। वह अपने 3 लाख रुपए कीमती यामाहा R1 5 बाइक में सवार था। शराब पीने के बाद अत्यधिक नशे में होने की वजह से वह गाड़ी चला पानी की स्थिति में नहीं था और उसकी बाइक में ही चाबी लगी हुई थी। नशे की हालत में वह बाइक के पास ही अर्ध मूर्छित अवस्था में पड़ा रहा। इसी दौरान मौका पाकर किसी चोर ने उसकी बाइक चुरा ली। जब राजू दास मानिकपुरी को होश आया तो उसने खुद को सेवार रोड में ओवर ब्रिज के नीचे पड़ा हुआ पाया। उसे वहां तक कौन लेकर पहुंचा उसे इसकी भी जानकारी नहीं है। अपनी 3 लाख की कीमती मोटरसाइकिल की तलाश में राजू दास मानिकपुरी हर तरफ भटक रहा है। उसने चकरभाठा थाने में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!