बिना अनुमति नो ड्रोन फ्लाई जोन में ड्रोन उड़ाने वाले दो संदिग्धों के खिलाफ की गई कार्रवाई

मोबाइल फोन आ जाने से जिस तरह से हर हाथ कैमरा हो चुका है उसी तरह सहज सुलभ होने से अब लोगों के पास ड्रोन कैमरे भी है । कई लोगों ने शौकिया ड्रोन कैमरे ले रखे हैं तो कुछ वीडियोग्राफर बिना इजाजत ड्रोन कैमरे ऑपरेट कर रहे हैं ।अक्सर ये प्रतिबंधित क्षेत्र में भी ड्रोन कैमरे उड़ाने लगते हैं

शनिवार को बिलासपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति ड्रोन ऑपरेट करने वालों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो ड्रोन जप्त किये है। वही ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। नो फ्लाइंग जोन अरपा व्यू कार्यक्रम में बिना अनुमति के ड्रोन चला रहे तेलीपारा काली मंदिर के पास रहने वाले ताहा भारमल और फजलवाड़ा गांधी चौक के पास रहने वाले अदनान सैफी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। असल में दुनिया भर में ड्रोन से हमले तेज हो रहे हैं , ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भी बिलासपुर पहुंच रहे हैं । इस अवसर पर उसलापुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ग्राउंड कार्यक्रम स्थल के आसपास के 2 किलोमीटर के क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से शाम 5:00 से रात 11:00 बजे तक नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। अगर इसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:45